हद से ज्यादा बोल्ड है राजसी वर्मा की वेब सीरीज पलंग तोड़, सीन देखकर हैरान रह जाएंगे आप
एक्ट्रेस Rajsi Verma ने कई बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है. लेकिन इन दिनों पलंग तोड़ वेब सीरीज का नया सीजन दामाद जी चर्चा में हैं जिसमें राजसी ने शरम की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स दिए हैं जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट जाएंगे.
बताते चलें कि राजसी (Rajsi Verma) चरमसुख , बायोलॉजी टीचर और पलंगतोड़ डबल धमाका जैसी वेब सीरीज में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.